बदले गये पांच थाना व ओपी के प्रभारी

बदले गये पांच थाना व ओपी के प्रभारी जहानाबाद . विधि -व्यवस्था के मद्देनजर एसपी आदित्य कुमार ने जिले के पांच थाना व ओपी के प्रभारियों को बदल दिया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि वे अपने कर्तव्यों का बखुबी निर्वह्न करें. कड़ौना ओपी के प्रभारी रविंद्र यादव को शकुराबाद थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:31 PM

बदले गये पांच थाना व ओपी के प्रभारी जहानाबाद . विधि -व्यवस्था के मद्देनजर एसपी आदित्य कुमार ने जिले के पांच थाना व ओपी के प्रभारियों को बदल दिया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि वे अपने कर्तव्यों का बखुबी निर्वह्न करें. कड़ौना ओपी के प्रभारी रविंद्र यादव को शकुराबाद थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जबकि पाली थानाध्यक्ष चंदन कुमार को कड़ौना ओपी का प्रभारी बनाया गया. ओकरी ओपी के प्रभारी अनिरूद्ध कुमार को पाली थानाध्यक्ष बनाया गया है. घोसी थाने में पदस्थापित जेएसआइ रूपेश कुमार को ओकरी ओपी का प्रभारी बनाया गया है. घोसी के ही जेएसआइ मुकेश कुमार को भेलावर ओपी का प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है. वहीं भेलावर ओपी प्रभारी मनीष कुमार भारद्वाज को पुलिस कार्यालय में पदस्थापित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version