चोरी करने का आरोप लगा थाने में दिया आवेदन
चोरी करने का आरोप लगा थाने में दिया आवेदन करपी (अरवल). प्रखंड प्रमुख नाथुन ठाकुर ने अपने गांव चैनपुर के ही सिकंदर यादव, विमल उर्फ राजमोहन एवं संगीता देवी के खिलाफ सीमेंट एवं छड़ चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. प्रमुख ने कहा है कि वे अपनी मकान बना रहे […]
चोरी करने का आरोप लगा थाने में दिया आवेदन करपी (अरवल). प्रखंड प्रमुख नाथुन ठाकुर ने अपने गांव चैनपुर के ही सिकंदर यादव, विमल उर्फ राजमोहन एवं संगीता देवी के खिलाफ सीमेंट एवं छड़ चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. प्रमुख ने कहा है कि वे अपनी मकान बना रहे हैं, वहीं पर25 बोरा सीमेंट और पांच क्विंटल छड़ रखा हुआ था. रात्रि आठ बजे के आसपास सिकंदर यादव, विमला उर्फ राजमोहन यादव एवं संगीता देवी सीमेंट और छड़ ढो रहे थे. इसी बीच जब मैं और मेरा भांजा उधर शौच के लिए जा रहा था, तो देखा कि ये लोग मेरा सामान ढो रहे हैं. जब इनसे पूछने लगा तो इन लोगों ने मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी. भांजा ने किसी तरह मुझे बचाया. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने बताया कि प्रमुख ने आवेदन दिया है.