प्लेटफॉर्म पर पर्स उड़ा कर भाग रहा उचक्का धराया – खबर में बॉक्स

प्लेटफाॅर्म पर पर्स उड़ा कर भाग रहा उचक्का धराया – खबर में बॉक्सजहानाबाद. रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर सोमवार को एक यात्री का पर्स उड़ा कर भाग रहे एक उचक्के को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और रेल पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया पाॅकेटमार ने अपना नाम महेंद्र सिंह, घर- दमनपुरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:02 PM

प्लेटफाॅर्म पर पर्स उड़ा कर भाग रहा उचक्का धराया – खबर में बॉक्सजहानाबाद. रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर सोमवार को एक यात्री का पर्स उड़ा कर भाग रहे एक उचक्के को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और रेल पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया पाॅकेटमार ने अपना नाम महेंद्र सिंह, घर- दमनपुरा, थाना- चंदौली (यू पी) का निवासी बताता है. इस संबंध में जहानाबाद रेल थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि करपी (अरवल) प्रखंड के धरनई गांव के निवासी जयप्रकाश सिंह गया जाने के लिए जहानाबाद प्लेटफाॅर्म पर थे. अपराह्न करीब सवा एक बजे पैसेंजर ट्रेन के आने पर जब वे ट्रेन में सवार हो रहे थे उसी दौरान उचक्का (पॉकेटमार) उसकी जेब से पर्स उड़ा कर भागा. ट्रेन से उतर कर जयप्रकाश सिंह ने अन्य यात्रियों के साथ उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. हल्ला सुन पुलिस पहूंची और उसे गिरफतार कर थाने लायी. पर्स में 9000 रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस और फोटो थे. गिरफ्तार उचक्के से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version