कुर्था प्रखंड मुख्यालय में लगा नागरिक समागम
कुर्था प्रखंड मुख्यालय में लगा नागरिक समागम कुर्था (अरवल). स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में प्रगति ग्रामीण समिति संस्था के तहत प्रखंड के जगदेव सभागार में कृषि आवासीय भूमि तथा सामाजिक सुरक्षा मुद्दे पर प्रखंडस्तरीय नागरिक समागम की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता शैल देवी ने की. वहीं उपस्थित वक्ताओं ने महिला किसान की आजीविका से जुड़े […]
कुर्था प्रखंड मुख्यालय में लगा नागरिक समागम कुर्था (अरवल). स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में प्रगति ग्रामीण समिति संस्था के तहत प्रखंड के जगदेव सभागार में कृषि आवासीय भूमि तथा सामाजिक सुरक्षा मुद्दे पर प्रखंडस्तरीय नागरिक समागम की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता शैल देवी ने की. वहीं उपस्थित वक्ताओं ने महिला किसान की आजीविका से जुड़े संसाधनों के ऊपर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि हम महिला एवं पुरुष ने ग्वालियर से दिल्ली पदयात्रा की थी, जिसका लाभ भी हमलोगों को भरपूर मिला था. अंचलाधिकारी फिरोज एकबाल ने कहा कि भूमिहीन लोगों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार आवासीय भवन मुहैया कराया जायेगा. समागम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी गोपाल साहू, जिप सदस्या चंपा देवी व मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रखंड अध्यक्ष मदन मोहन रजक ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर एकता परिषद के गणेश दास, सिलमंती देवी, मंजू डुंगडुंग, नवीन कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी समेत सैकड़ों शामिल थे. उक्त आशय की जानकारी गणेश दास ने दी.