profilePicture

रसोइया के घर में बनता है खाना

रसोइया के घर में बनता है खाना रतनी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुजीब अंसारी ने मध्य विद्यालय कुरहारी, प्राथमिक विद्यालय बालागढ़ व बढ़ौना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बालागढ़ विद्यालय में बच्चों को मिलनेवाला मध्याह्न भोजन विद्यालय में न बनकर रसोइया के घर में बन रहा था. इस पर बीइओ ने प्रधानाध्यापिका को कड़ी फटकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 10:08 PM

रसोइया के घर में बनता है खाना रतनी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुजीब अंसारी ने मध्य विद्यालय कुरहारी, प्राथमिक विद्यालय बालागढ़ व बढ़ौना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बालागढ़ विद्यालय में बच्चों को मिलनेवाला मध्याह्न भोजन विद्यालय में न बनकर रसोइया के घर में बन रहा था. इस पर बीइओ ने प्रधानाध्यापिका को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि जब विद्यालय भवन मौजूद है, तो रसोइया के घर में खाना क्यों बनाया जाता है. उन्होंने आगे से विद्यालय में एमडीएम मीनू के अनुसार सुचारु रूप से बनाने के अलावा खाद्य सामग्री विद्यालय भवन में ही रखने का निर्देश दिया

Next Article

Exit mobile version