शक्षिकों को सेवाकालीन प्रशक्षिण दिया गया

शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण दिया गया अरवल. स्थानीय शहर के बीआर सी भवन में सामाजिक विज्ञान और अंगरेजी के शिक्षकों को एकदिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को सामाजिक विज्ञान एवं अंगरेजी की पढ़ाई सरल तरीके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 10:08 PM

शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण दिया गया अरवल. स्थानीय शहर के बीआर सी भवन में सामाजिक विज्ञान और अंगरेजी के शिक्षकों को एकदिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को सामाजिक विज्ञान एवं अंगरेजी की पढ़ाई सरल तरीके से कराएं, ताकि बच्चे दोनों विषय में रुचि लें. उन्होंने कहा कि शिक्षक को शिक्षा की गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए यह निर्णय लेना होगा कि बच्चे खास कर अंगरेजी को कितना समझ पा रहे हैं. ऐसे में बच्चे को अनेक बार समझाने की कोशिश करनी चाहिए. पढ़ाई ऐसा करें कि बच्चे को सामाजिक विज्ञान और अंगरेजी से नजदीकी बढ़ जाये. प्रशिक्षण का कार्य सुनील कुमार, रामबिहारी शर्मा, नीलम कुमारी तथा विवेक कुमार ने किया. प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालय से सामाजिक विज्ञान के 40 तथा अंगरेजी के 11 शिक्षकों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version