शादी की नीयत से बहला-फुसला कर किशोर का अपहरण
शादी की नीयत से बहला-फुसला कर किशोर का अपहरण पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कीमखदुमपुर. शादी की नीयत से 16 वर्षीय एक किशोर संजीव कुमार को बहला-फुसला कर अपहरण किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. पांच दिन पूर्व हुई घटना की सूचना सोमवार को लड़के के पिता रवींद्र यादव ने मखदुमपुर […]
शादी की नीयत से बहला-फुसला कर किशोर का अपहरण पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कीमखदुमपुर. शादी की नीयत से 16 वर्षीय एक किशोर संजीव कुमार को बहला-फुसला कर अपहरण किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. पांच दिन पूर्व हुई घटना की सूचना सोमवार को लड़के के पिता रवींद्र यादव ने मखदुमपुर थाने में दी है. वह भगवान खंधा गांव के निवासी है. बहला-फुसला कर अपहरण किये जाने का आरोप लड़के के चचेरे भाई सुनील कुमार पर लगाया गया है. सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस को दी गयी सूचना में संजीव के पिता रवींद्र यादव ने कहा है कि उनका पुत्र पांच दिन पूर्व पटना जाने के लिए घर से निकला था, जो अपने निर्धारित स्थल पर नहीं पहुंचा घर नहीं पहुंचने पर परिवारवालों की चिंता बढ़ गयी और अपने स्तर से खोजबीन की. आरोप लगाया गया है कि संजीव को उसके चचेरे भाई सुनील कुमार ने बहला-फुसला कर उसे नदौल स्टेशन पर ट्रेन से उतार लिया था, जिसका अब तक पता नहीं चला है. सूचना के अलोक में मखदुमपुर थाने की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.