सभी बूथों पर मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह
सभी बूथों पर मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह नवपंजीकृत निर्वाचकों का होगा अभिनंदन, दिया जायेगा प्रशस्तिपत्रजहानाबाद, नगर. 25 जनवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जायेगा. इस अवसर पर नव पंजीकृत मतदाताओं का अभिनंदन किया जायेगा तथा उन्हें बैच प्रदान किया जायेगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का थीम समावेशी और गुणात्मक […]
सभी बूथों पर मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह नवपंजीकृत निर्वाचकों का होगा अभिनंदन, दिया जायेगा प्रशस्तिपत्रजहानाबाद, नगर. 25 जनवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जायेगा. इस अवसर पर नव पंजीकृत मतदाताओं का अभिनंदन किया जायेगा तथा उन्हें बैच प्रदान किया जायेगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का थीम समावेशी और गुणात्मक निर्वाचन भागीदारी है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा सभी बीडीओ एवं इआरओ को निर्देश दिया कि सभी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन एवं नवपंजीकृत मतदाताओं को वैच व सामान्य निर्वाचको की सहायता पुस्तिका समारोह में उपलब्ध करायें. मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी नवपंजीकृत मतदाताओं को वैच उपलब्ध करायेंगे जिसपर निर्वाचक होने पर गर्व मतदान के लिए तैयार अंकित होगा. समारोह में पंचायत राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, सिविल सोसाईटी, स्वयं सेवी संगठनों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कराने को कहा गया. डीएम ने शहरी प्रवासियों, नि:शक्त व्यक्तियों, कमजोर वर्गों एवं चिंहित समूहों के लिए विशेष अभियान के माध्यम से मतदाताओं की उदासिनता दूर करने को कहा. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि युवा भागीदारी में वृद्धि हेतू प्राथमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थान में युवा मतदाता महोत्सव का आयोजन करायें तथा विजयी प्रतिभागीयों को पुरस्कृत करें. साथ ही 25 जनवरी को 14 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकालने को कहा गया. महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि के लिए सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविक, आशा, महिला समूहों की सहायता लेकर 18 से 20 आयु वर्ग के महिलाओं का पंजीकरण करायें. मतदाता दिवस की महत्ता के संबंध में प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया.