बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, किसानों को राहत
बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, किसानों को राहत बदला मौसम. दिन भर रिमझिम बारिश से अस्त-व्यस्त हुई लोगों की दिनचर्या बाजारों में दिखा बारिश का असर, दुकानों पर नहीं दिखे खरीदारफोटो -3जहानाबाद. बारिश के कारण जिले में ठंड का असर काफी बढ़ गया है. रूक -रूक कर हो रही बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदला है. […]
बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, किसानों को राहत बदला मौसम. दिन भर रिमझिम बारिश से अस्त-व्यस्त हुई लोगों की दिनचर्या बाजारों में दिखा बारिश का असर, दुकानों पर नहीं दिखे खरीदारफोटो -3जहानाबाद. बारिश के कारण जिले में ठंड का असर काफी बढ़ गया है. रूक -रूक कर हो रही बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदला है. लौटती ठंड ने एक बार फिर से दस्तक देकर कनकनी का रास्ता पकड़ लिया है. तापमान नीचे गिरने से मंगलवार को लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. बाजारों में जहां खरीदारों की कमी देखी गयी. वहीं आम दिनों के मुकाबले सड़काें पर वाहन भी कम चले. शाम में ठहर-ठहर कर हो रही बारिश से लोग घर में रहने को को मजबूर दिखे. घर से मजबूरी में निकले कामकाजी व्यक्ति से लेकर सभी लोगों के हाथ में छाता दिख रहा था. वहीं कई लोगों ने ठंड के चलते अपने काम टाल दिये. स्कूली बच्चों को हुई परेशानी : मंगलवार को सुबह में ठंड का कम असर रहने के कारण स्कूली बच्चे सामान्य दिनों के तरह हल्के ऊनी वस्त्र पहन कर स्कूल गये थे. लेकिन दिन के 12बजे के बाद मौसम ने करवट ले लिया एवं अचानक बारिश शुरू हो गयी. पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ गयी. जिससे छात्र-छात्रा स्कूल से लौटने के वक्त कांपते दिख रहे थे. अभिभावक भी थे चिंतित -अचानक आई तेज बारिश से स्कूली बच्चें के अभिभावक भी काफी चिंतित दिख रहे थे. उन्हें अपने बच्चों को ठंढ लगने की चिंता सता रही थी. बच्चा ठंढ के अनुसार ऊनी वस्त्र पहनकर स्कूल नहीं गये थे. वहीं ठंढ के सताने व बचाव के लिए कई अभिभावक छाता एवं ऊनी वस्त्र टोपी आदि लेकर छुटी के समय स्कूल पहुंच गये थे. दो दिन तक दिख सकता है असर- बीते दिन से मौसम में हुयी बदलाव एवं बारिश का असर अगले दिनों तक रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दिन तक जिले में बूंदा- बूंदी एवं बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. कृषि कार्य हुयी प्रभावित -जिले में तेज बारिश के कारण किसानों का कृषि कार्य मंगलवार को प्रभावित हो गया. बारिश के कारण किसानों द्वारा धान पिटने एवं दउने का काम दोपहर से ही बंद कर दिया गया . वहीं कई किसान अपने खलिहान में अनाज एवं पुआल का बारिश से बचाव के लिए प्लाष्टिक, त्रिपाल एवं नेवारी से गांज को ढंक रहे थे. रबी के फसल को होगा फायदा- मंगलवार को हुयी बारिश से किसानों के खेत में लगे रबी के फसल को फायदा होगा. किसान एक पखवारा पूर्व से ही बारिश के पानी का इंतजार कर रहे थे. किसान इस बारिश के बूंद को रबी फसल के लिए जीवन दायनी मान रहे हैं. खेत में नमी के अभाव में उड़ रहे रबी के फसल को जिले में हुयी बारिश का पानी मृतसंजीवनी का काम करेगी तथा फसल का उत्पादन बढ़ जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. बाजार पर भी दिखा असर -अचानक बदले मौसम एवं बारिश का असर मुख्य बाजार से लेकर स्थानीय बाजार पर भी साफ-साफ दिख रहा था. जिले के जहानाबाद , काको, शकुराबाद , मखदुमपुर आदि सभी जगहों अन्य दिनों के अपेक्षा मंगलवार को काफी कम संख्या में ग्राहक दिख रहे थे. व्यवसायिक ग्राहक के कमी का मुख्य बजह बारिश बता रहे थे.