सड़क सुरक्षा के लिए बच्चों ने निकाली रैली

सड़क सुरक्षा के लिए बच्चों ने निकाली रैलीलोगों को दी गयी यातायात नियमों की जानकारीफोटो- 10जहानाबाद, नगर. सड़क सुरक्षा का ज्ञान, मिलता है जीवनदान. उद्घोष के साथ स्कूली बच्चों ने मंगलवार को शहर में एक रैली निकाली. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गयी रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों से संबंधित तख्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 9:25 PM

सड़क सुरक्षा के लिए बच्चों ने निकाली रैलीलोगों को दी गयी यातायात नियमों की जानकारीफोटो- 10जहानाबाद, नगर. सड़क सुरक्षा का ज्ञान, मिलता है जीवनदान. उद्घोष के साथ स्कूली बच्चों ने मंगलवार को शहर में एक रैली निकाली. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गयी रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों से संबंधित तख्ती अपने हाथों में ले रखे थे. समाहर्ता आवास से निकाली गयी रैली में जिला मुख्यालय के कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया. रैली पटना-गया मुख्य सड़क से होते हुये गांधी मैदान में जाकर समाप्त हुआ. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गयी जागरुकता रैली में चालकों एवं आम-जनों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि गाड़ी चलाते समय किन-किन बातों की सावधानी बरतनी चाहिए तभी यात्रा मंगलमय हो सकता है. लोगों को बताया गया कि जल्दबाजी का सफर मौत का मंजील बन सकती है. देश में प्रत्येक चार मीनट पर सड़क दुर्घटना जनित मौत हो रही है. इसे सावधानी बरत कम किया जा सकता है. चालकों को बताया गया कि वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, मोटरसाईकिल पर दो से अधिक लोग यात्रा न करें. रैली में शामिल स्कूली बच्चें ट्रैफिक नियमों से संबंधित नारे लगा रहे थे तथा लोगों से आह्वान कर रहे थे कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर यात्रा को सुखद एवं मंगलमय बनायें. रैली में जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावे शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version