भानुबिगहा ने कमालपुर को हराया
भानुबिगहा ने कमालपुर को हराया मखदुमपुर. प्रखंड क्षेत्र के सागरपुर उच्च विद्यालय खेल मैदान पर कराये जा रहे आरएलएस क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच भानु बिगहा तथा कमालपुर के बीच खेली गयी. जिसमें भानु बिगहा ने कमालपुर को एक विकेट से हरा दिया. कमालपुर ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 75 […]
भानुबिगहा ने कमालपुर को हराया मखदुमपुर. प्रखंड क्षेत्र के सागरपुर उच्च विद्यालय खेल मैदान पर कराये जा रहे आरएलएस क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच भानु बिगहा तथा कमालपुर के बीच खेली गयी. जिसमें भानु बिगहा ने कमालपुर को एक विकेट से हरा दिया. कमालपुर ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 75 रन बनाया जिसके जबाब में उतरी भानु बिगहा के टीम ने नौ विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए भाने बिगहा टीम के चुनचुन कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. इससे पहले मैच का उद्घाटन सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार ने किया. इस अवसर पर शिक्षक देवेन्द्र कुमार, दीपक कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.