दस दिनों की इंस्ट्रक्शन ट्रेनिंग पूरी
दस दिनों की इंस्ट्रक्शन ट्रेनिंग पूरीअरवल. बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के आइसीटी स्कूल प्लांनिंग स्कीम के तहत उमैराबाद हाइस्कूल में दस दिवसीय इंस्ट्रक्शन ट्रेनिंग संपन्न हो गया. इसके तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में +2 उच्च विद्यालय , उमेराबाद, जयपुर, बम्भई, शहर तेलपा, पुराण, आनन्दपुर, इंजौर के अलावे […]
दस दिनों की इंस्ट्रक्शन ट्रेनिंग पूरीअरवल. बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के आइसीटी स्कूल प्लांनिंग स्कीम के तहत उमैराबाद हाइस्कूल में दस दिवसीय इंस्ट्रक्शन ट्रेनिंग संपन्न हो गया. इसके तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में +2 उच्च विद्यालय , उमेराबाद, जयपुर, बम्भई, शहर तेलपा, पुराण, आनन्दपुर, इंजौर के अलावे अन्य विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया. मालूम हो की माध्यमिक शिक्षक परिषद के आईसीटी प्लानिंग स्कीम के तहत शिक्षकों को कम्पयुटर के विविध कौशल की जानकारी दी गयी. ट्रेनिंग का कार्य 4 जनवरी से प्रत्येक कार्य दिवस को दिया जा रहा था. इस दौरान प्रतिभागी शिक्षकों ने पूरी तनमयता पूर्वक इस प्रशिक्षण में भाग लिया.