चचेरे भाई का अपहरण, साली से करा दी शादी
चचेरे भाई का अपहरण, साली से करा दी शादी बहला-फुसलाकर अपहृत किया गया नाबालिग पाली से बरामदजहानाबाद. जिसकी आशंका थी वही हुआ. बहला-फुसलाकर पांच दिन पूर्व अपहृत किया गया नाबालिग संजीव कुमार (16 वर्ष) की शादी रचा दी गयी. चचेरे भाई सुनिल कुमार ने ही संजीव को शादी की नीयत से अगवा किया था और […]
चचेरे भाई का अपहरण, साली से करा दी शादी बहला-फुसलाकर अपहृत किया गया नाबालिग पाली से बरामदजहानाबाद. जिसकी आशंका थी वही हुआ. बहला-फुसलाकर पांच दिन पूर्व अपहृत किया गया नाबालिग संजीव कुमार (16 वर्ष) की शादी रचा दी गयी. चचेरे भाई सुनिल कुमार ने ही संजीव को शादी की नीयत से अगवा किया था और पाली थाना (पटना) क्षेत्र के एक गांव में ले जाकर अपनी साली से उसकी शादी रचा दी. बता दें कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र के भगवान खंधा गांव के निवासी रविन्द्र यादव ने सोमवार को अपने पुत्र संजीव का शादी की नियत से अपहरण कर लेने की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि पांच दिन पूर्व उनका पुत्र पटना जाने के लिए अपने घर से निकला था जिसे बहला- फुसलाकर उसके चचेरे भाई सुनिल ने नदौल स्टेशन से ट्रेन से उतार लिया था. साथ ही सुनिल के ससुराल पाली (पटना) का भी पता उन्होंने पुलिस को बताया था. मखदुमपुर थाने की पुलिस सूचना पाकर हरकत में आई और पाली थाने की पुलिस से सम्पर्क साधा. उधर लड़के की बरामदगी के लिए पाली थाने की पुलिस ने भी दबिस तेज की. जिससे घबराकर उसे मुक्त कर दिया गया. संजीव सीधे पाली थाने में पहुंच गया. जिसकी सूचना पाकर मखदुमपुर पुलिस मंगलवार की रात आठ बजे उसे लेकर वापस यहां लौटी . मखदुमपुर थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ सिंह ने लड़के की बरामदगी की पुष्टि की है और बताया है कि उसके चचेरे भाई ने ही उसे बहला-फुसलाकर अपरहण किया था और अपनी साली से शादी करा दी है. लड़के को मखदुमपुर थाने में लाकर पूछताछ किया जा रहा है उसके परिवार को भी सूचित किया गया है.