27 को मतदान केंद्र की सूची का होगा प्रकाशन

पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक 23 जनवरी तक मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध करा दें जहानाबाद नगर : आगामी पंचायत चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा बैठक की गयी. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे 23 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 2:29 AM

पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक

23 जनवरी तक मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध करा दें
जहानाबाद नगर : आगामी पंचायत चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा बैठक की गयी. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे 23 जनवरी तक मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध करा दें ताकि उसकी जांच के बाद उसका अनुमोदन प्राप्त किया जा सके.
मतदान केंद्रों की सूची 27 जनवरी को प्रकाशित किया जाना है. सभी प्रखंड मुख्यालय में इसका प्रकाशन किया जायेगा. बैठक में डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि 25 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है इससे पूर्व मतदाता सूची से संबंधित प्राप्त आपत्तियों का निबटारा कर लें. पंचायत चुनाव को लेकर अन्य कई आवश्यक निर्देश दिया गया.
जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की . समीक्षा के दौरान सभी पदाधिकारियों को निर्धारित कार्य को ससमय पूरा करने को कहा गया . झांकी का निर्माण कार्य समय पर पूरा करते हुए उसे ससमय मुख्य समारोह स्थल तक ले जाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड तथा विधि -व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गयी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री के शामिल होने की संभावना को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version