डीएम, एसपी व एसडीएम ने किया नशामुक्ति कार्यशाला का उद्घाटन
Advertisement
नशा बरबादी का लाता है पैगाम
डीएम, एसपी व एसडीएम ने किया नशामुक्ति कार्यशाला का उद्घाटन मद्यनिषेध अभियान पर जीविका ने किया कार्यशाला का आयोजन जहानाबाद, नगर : नशा से सदा रहो दूर, जीवन सुख पाओ भरपूर… लोगों से शराब छोड़ने के आह्वान के साथ जीविका द्वारा मद्यनिषेध अभियान पर गुरुवार को नगर भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. […]
मद्यनिषेध अभियान पर जीविका ने किया कार्यशाला का आयोजन
जहानाबाद, नगर : नशा से सदा रहो दूर, जीवन सुख पाओ भरपूर… लोगों से शराब छोड़ने के आह्वान के साथ जीविका द्वारा मद्यनिषेध अभियान पर गुरुवार को नगर भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, आरक्षी अधीक्षक आदित्य कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ने कहा कि नशामुक्त समाज का निर्माण अपने घर से ही करना होगा. यह कार्य महिलाएं बखूबी कर सकती हैं. जरूरत है इसके लिए संकल्प लेकर कार्य करने की.
जब उनका परिवार नशामुक्त होगा, तो समाज और देश भी नशामुक्त हो जायेगा. जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि महिलाओं को संकल्प लेना होगा, तभी नशामुक्त समाज निर्माण की परिकल्पना साकार होगी. उन्होंने कहा कि नशा से सबसे अधिक महिलाएं ही प्रभावित होती हैं. जब नशेड़ी अपने घर पहुंचता है, तो घर के लोगों को ही पीड़ा भुगतनी पड़ती है़
महिलाओं पर अत्याचार भी इसी के कारण बढ़ रहा है. इसलिए महिलाओं को संकल्प लेकर शराबबंदी को सफल बनाना होगा. अपर समाहर्ता रामस्वरूप प्रसाद ने कहा कि महिलाएं ही समाज को बदल सकती हैं.
सरकार द्वारा एक अप्रैल से लागू शराबबंदी की भूमिका तैयार की जा रही है. इसे सफल बनाने में महिलाओं को महत्वपूर्ण रोल अदा करना है. उत्पाद अधीक्षक बिनोद झा ने नई उत्पाद नीति की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा 21 दिसंबर 2015 को पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिया गया था. एक अप्रैल से देशी शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगेगी. सिर्फ नगरपालिका क्षेत्र में ही अंग्रेजी शराब की बिक्री होगी.
जीविका से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने संकल्प लिया कि जीविका की महिलाओं ने ठाना है, शराब की भट्ठी बंद कराना है. इस अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मद्य निषेध अभियान का शुभारंभ का लाइव टेलिकास्ट दिखा कर महिलाओं को सीएम का भाषण सुनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement