नेरथुआ से पुलिस बल हटाने का विरोध

कैंप के समक्ष किया प्रदर्शन जहानाबाद : काको प्रखंड क्षेत्र के नेरथुआ गांव से गुरुवार को पुलिस कैंप हटाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. पुलिस बलों के हटाने के विरोध में ग्रामीण एकजुट हेाकर कैंप के समीप पहुंच गये और वहां घंटो विरोध प्रदर्शन किया. गांववालों का कहना है कि पुलिस के यहां से चले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 3:45 AM

कैंप के समक्ष किया प्रदर्शन

जहानाबाद : काको प्रखंड क्षेत्र के नेरथुआ गांव से गुरुवार को पुलिस कैंप हटाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. पुलिस बलों के हटाने के विरोध में ग्रामीण एकजुट हेाकर कैंप के समीप पहुंच गये और वहां घंटो विरोध प्रदर्शन किया. गांववालों का कहना है कि पुलिस के यहां से चले जाने से फिर से अशांति मच सकती है. बता दें कि नेरथुआ और इसका टोला देवराज बिगहा के लोगों के बीच कई महीने से तनाव व्याप्त था. करीब 20 दिनों पूर्व नेरथुआ निवासी जगदीश सिंह के पुत्र युवक विक्की कुमार की खलिहान में गोली मार दी गयी थी. जिसकी पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
इस घटना के बाद दोनों गांव के लोगों के बीच तनाव गहरा गया था. इस अप्रिय स्थिति को देखते हुए नेरथुआ में अस्थायी पुलिस कैंप स्थापित किया गया था. जिसे गुरुवार को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की प्रशासनिक कार्रवाई हो रही थी. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो विरोध शुरू कर दिया गया .
लोग कह रहे थे पुलिस के चले जाने से फिर से अशांति मच सकती है. ग्रामीण पुलिस कैंप रहने देने की मांग कर रहे हैं. अन्तत: वहां से पुलिस कर्मियों को पिंजौरा पुलिस पिकेट में शिफ्ट कर दिया गया. इस संबंध में एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि नेरथुआ गांव में पुलिस की एक छोटी सी टुकड़ी थी जिसे फिलहाल एहतियात के तौर पर सुरक्षा के लिहाजन पिंजौरा पिकेट में ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version