Advertisement
वैट के विरोध में व्यवसायियों का मौन जुलूस
जहानाबाद, नगर : जहानाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में वस्त्र व्यवसायी संघ के व्यवसायियों द्वारा वैट के खिलाफ मौन जुलूस निकाला गया़ मौन जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा़ जहां व्यवसायियों द्वारा जिला प्रशासन को स्मार-पत्र सौपा गया़ मौन जुलूस में शामिल व्यवसायी अपने हाथों में वैट के खिलाफ लिखे […]
जहानाबाद, नगर : जहानाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में वस्त्र व्यवसायी संघ के व्यवसायियों द्वारा वैट के खिलाफ मौन जुलूस निकाला गया़ मौन जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा़ जहां व्यवसायियों द्वारा जिला प्रशासन को स्मार-पत्र सौपा गया़ मौन जुलूस में शामिल व्यवसायी अपने हाथों में वैट के खिलाफ लिखे नारों का तख्ती ले रखे थे़ व्यवसायियों का कहना था कि बिहार सरकार द्वारा कपड़ा एवं मिठाई के व्यापार को सेल टैक्स के दायरे में लेने का निर्णय लिया गया है इससे कपड़ा एवं मिठाई के व्यवसायियों पर प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से कु-प्रभाव पड़ेगा़
कपड़ा एवं साड़ी के व्यापार में किसी अन्य राज्य में सेल टैक्स का प्रावधान नहीं है़ अगर राज्य सरकार ऐसा किया तो वस्त्र के ग्राहक सीमावर्ती राज्यों में खरीद के लिए पलायन करेगें, जिससे स्थानीय व्यापार कमजोर होगा और व्यापारी की दुर्गती होगी़ चेंबर ऑफ कॉमर्स सरकार से कपड़ा एवं मिठाई पर लगाये जाने वाले टैक्स के आदेश को जनहित एवं राज्यहित में वापस लेने की मांग की.
मौन जुलूस में शामिल व्यवसायी समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंच जिला प्रशासन को वैट वापसी की मांग से संबंधित स्मार-पत्र सौपा़ व्यवसायी कैलाश पोदार एवं अनिरुद्ध कुमार, दिलीप कुमार, अमर सिंघानिया, चंद्रशेखर आजाद, सुधीर केशरी, गणेश पोदार, आकाश पोदार, सोनू गोस्वामी, शैलेश कुमार शर्मा, दीपक खेतान, मो. रिजवान के नेतृत्व में मौन जुलूस में शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement