हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
जहानाबाद : कल्पा ओपी अंतर्गत इसे बिगहा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपित मधीर बिंद को गिरफ्तार कर लिया है . गांव से दक्षिण भागने के क्रम में खदेड़कर उसे पकड़ा गया. छापेमारी का नेतृत्व ओपी के प्रभारी लाल बहादूर यादव ने की. कुछ दिनों पूर्व पटवन के विवाद में कुंभवा-दौलतपुर […]
जहानाबाद : कल्पा ओपी अंतर्गत इसे बिगहा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपित मधीर बिंद को गिरफ्तार कर लिया है . गांव से दक्षिण भागने के क्रम में खदेड़कर उसे पकड़ा गया. छापेमारी का नेतृत्व ओपी के प्रभारी लाल बहादूर यादव ने की.
कुछ दिनों पूर्व पटवन के विवाद में कुंभवा-दौलतपुर गांव के पश्चिम इसे बिगहा निवासी शिववली बिंद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मधीर बिंद सहित छह लोगों को आरोपित बनाया गया है. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गये थे. शुक्रवार को प्रभारी ने बताया कि मधीर बिंद के गांव में आये रहने की गुप्त सूचना मिली. जिस पर तुरंत कारवाई की गयी. छापेमारी दल को देख वह भागने लगा. जिसे खदेड़कर पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया.