किसान की हत्या में एक और गिरफ्तार
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कलपा ओपी अंतर्गत कुंभवा-दौलतपुर गांव के बधार में हुई हत्या के मामले का एक और आरोपित उदल बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शनिवार की दोपहर उसकी गिरफ्तारी जहानाबाद-काको मोड़ बस पड़ाव के समीप एनएच 110 पर हुई. कलपा ओपी के प्रभारी लाल बहादुर यादव ने गुप्त सूचना पर […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कलपा ओपी अंतर्गत कुंभवा-दौलतपुर गांव के बधार में हुई हत्या के मामले का एक और आरोपित उदल बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शनिवार की दोपहर उसकी गिरफ्तारी जहानाबाद-काको मोड़ बस पड़ाव के समीप एनएच 110 पर हुई.
कलपा ओपी के प्रभारी लाल बहादुर यादव ने गुप्त सूचना पर सशस्त्र बलों के साथ नाटकीय ढंग से घेराबंदी की और उसे धर दबोचा. यात्री बस से वह भागने की फिराक में था. कुछ दिनों पूर्व इसेबिगहा निवासी शिवबली बिंद की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में छह नामजद बनाये गये हैं.
दो दिनों पूर्व इसी मामले में मधीर बिंद की गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तार उदल बिंद इसेविगहा गांव का निवासी है. किसान शिवबली बिंद की हत्या करने के मामले में फरार अन्य चार आरोपितों को भी शीघ्र पकड़ लिया जायेगा.
गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस को कई सुराग मिले हैं .