जहानाबाद : कोर्ट हॉल्ट के बुकिंग कार्यालय में घुसकर तीन युवकों ने हॉल्ट के बुकिंग ठेकेदार विजय कुमार की पिटाई कर करीब आठ हजार रुपये लूट लिये. घटना रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. इस संबंध में बभना निवासी ठेकेदार ने जहानाबाद रेल थाने में सूचना दी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि बीआर 25-6618 नंबर की बाइक पर तीन युवक आये और बुकिंग कार्यालय में घुसकर पटना के लिए लिये गये टिकट वापस करने को कहा.
संवेदक ने कहा की हॉल्ट पर टिकट वापस करने का प्रावधान नहीं है. इस बात पर तीनों युवकों ने ठेकेदार विजय कुमार को कब्जे में लेकर मार-पीट की . मारपीट के बाद दिन भर के टिकट बिक्री का करीब आठ हजार रुपये लूट कर ले भागे. जीआरपी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने इस मामले में बताया कि ठेकेदार का बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नगर थाने में अग्रसारित किया जा रहा है. चूंकि मामला जिला पुलिस के अधीन का है .