सीएसआर के काम में करें मदद

मोदनगंज : ओकरी हाईस्कूल के प्रांगण में ऐल्कम सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार उवं उद्योगपति सतीश कुमार ने दीप जलाकर की. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर से लोगों को फायदा उठाना चाहिए. इस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 4:32 AM

मोदनगंज : ओकरी हाईस्कूल के प्रांगण में ऐल्कम सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार उवं उद्योगपति सतीश कुमार ने दीप जलाकर की. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर से लोगों को फायदा उठाना चाहिए. इस तरह के शिविर में कई जाने माने चिकित्सक एक ही स्थान पर उपस्थित मिलते हैं,

जिससे मरीजों के विभिन्न रोगों का उपचार संभव होता है. डीएम ने ऐल्कम ग्रुप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जिले में इनके द्वारा सीएसआर के तहत शुरू किये गये कार्यों में हमारा सहयोग मिलता रहेगा. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने लोगों से शिविर से लाभ उठाने की बात कही . एसपी ने कहा कि शिविर के आयोजन से हजारों लोगों को लाभ होगा. इससे वैसे लोग भी लाभान्वित होंगे जो दूर-दराज स्थित अस्पतालों तक नहीं जा सकते हैं.

वहीं उद्योगपति सतीश कुमार ने कहा कि गृहक्षेत्र होने के चलते इस गांव से ऐल्कम सीएसआर के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया है. आगे भी जिले के अनेक जगहों पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शुरू की जायेगी. वहीं ऐल्कम लेबोरेट्री के प्रशासक सत्येंद्र कुमार ने सीएसआर के तहत चलने वाली योजनाओं जैसे बच्चों को शुद्ध पेयजल, काॅपी कलम उपलब्ध कराना, सामूहिक शौचालय निर्माण,

बिहार के गरीब रोगियों के लिए मुंबई में धर्मशाला का निर्माण आदि अनेक योजनाओं के बारे जानकारी दी. उक्त अवसर पर मुखिया श्यामनंदन शर्मा, राजकिशोर शर्मा, संजय शर्मा , गुड्डु शर्मा, सुधन शर्मा, राजनंदन शर्मा, नरेंद्र शर्मा ,पैक्स अध्यक्ष रधुवंशी बाबू के साथ-साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे. स्वास्थ्य शिविर में आगत अतिथियों का स्वागत पंकज कुमार ने किया .

2242 मरीजों का हुआ इलाज :ऐल्कम सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत आयोजित शिविर में रोगियों का इलाज करने के लिए चिकित्सकों की टीम आयी हुई थी. मरीजों के इलाज की शुरुआत रजिस्ट्रेशन से हुई. इसके बाद संबंधित चिकित्सक के पास इलाज के लिए मरीजों को भेजा गया .जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज के साथ ही उन्हें जरूरी सलाह भी दी गयी.
इसके साथ ही उन्हें दवा भी उपलब्ध करायी गयी. शिविर में 2242 मरीजों का इलाज किया गया . शिविर में जाने माने सर्जन डाॅ सहजानंद प्रसाद , नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रभात शंकर , हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ हरिहर दीक्षित , जेनरल सर्जन डाॅ जितेंद्र , स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ माधुरी , डाॅ ब्रजनंदन महिसीन आदि चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज किया गया तथा उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी गयी.

Next Article

Exit mobile version