जहानाबाद : देश का 67 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिले के सरकारी -गैरसरकारी कार्यालयों में झंडोतोलन किये गये. मुख्य समारोह गांधी मैदान में हुआ,जहां जिले के प्रभारी मंत्री जयकुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने का उपस्थित जनसमूह को संकल्प दिलाया.
अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि जहानाबाद के नागरिकों ने हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है और हिंसा व सांप्रदायिकता से दूर रहकर प्रेम और भाइचारे को मजबूती दी है. समारोह में मंत्री ने राज्य सरकार के सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति से लोगों को अवगत कराया. साथ ही मद्य निषेध का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री साधु शरण, रामाश्रय नाथ, जयप्रकाश नारायण सिंह, रामनरेश शर्मा, ब्रजनंदन सिंह, और नामेश्वर मिश्र को शॉल देकर सम्मानित किया गया. कृषि विभाग, आत्मा, एक रोटी, निर्वाचन विभाग, बाल संरक्षण, कल्याण, उत्पाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, समेकित बाल विकास योजना के द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गयी. समारोह में स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव, डीएम मनोज कुमार सिंह, एसपी आदित्य कुमार, जिला पार्षद अध्यक्ष संगीता देवी, एसडीओ नवल किशोर चौधरी, डीडीसी, एडीएम एवं सभी वरीय उप समाहर्ता उपस्थित थे.
इसके अलावा व्यवहार न्यायालय में जिला जज, समाहरणालय में डीएम मनोज कुमार सिंह, पुलिस लाइन में एसपी आदित्य कुमार, जिला पार्षद कार्यालय में अध्यक्ष संगीता देवी, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ नवल किशोर चौधरी, मखदुमपुर स्थित सशस्त्र सीमा बल के कैंप में कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने झंडोतोलन किया. इसके अलावा विभिन्न सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किये गये. जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और राजनीतिक दलों के कार्यालय में उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. महादलित टोलों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये.
बभना वार्ड नंबर दो में प्रभारी मंत्री, इरकी में डीएम और अंबेदकर नगर महादलित टोले में एसपी ने झंडोतोलन में भाग लिया. दोपहर में स्थानीय गांधी मैदान में जिला प्रशासन और नागरिकों के बीच 20-20 क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें प्रशासन की टीम विजयी हुई.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने बिखेरे जलवे
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जहानाबाद टाउन हॉल में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. डीएम मनोज कुमार सिंह ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. डीएवी के छात्रों ने ‘आंगन धन हमारा’ स्वागत गीत की प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने :देश रंगीला व राधा कैसे न जले : की प्रस्तुति कर उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया.
नवोदय विद्यालय के छात्रों ने :वंदे मातरम्: का रिमिक्स और पीपीएम स्कूल के द्वारा देशभक्ति नृत्य :जय हो: प्रस्तुति की गयी. इसी तरह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बाल विद्या मंदिर, रामकृष्ण परमहंस, शांतिकुंज पब्लिक स्कूल के बाल कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. मंच संचालन किया समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने.
एडीएम रामईश्वर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
स्थानीय एसएस कॉलेज के प्रभारी डाॅ सुरेंद्र शर्मा, एसएन कॉलेज के प्राचार्य आनंद कुमार सिंह, कृष्ण महिला कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार, जहानाबाद कॉलेज के सचिव सुरेंद्र शर्मा, अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज के प्राचार्य श्री राम सिंह, सीबीएस कॉलेज ओकरी के प्राचार्य डाॅ राजकिशोर शर्मा, केन्द्रिय विद्यालय के प्राचार्य डाॅ दीनबंधु पाठक, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, पीपी पब्लिक स्कूल के पीपी शैक्षणिक ग्रुप के चेयरमैन डाॅ अभिराम सिंह, बाल विद्या निकेतन के निदेशक अनिल कुमार, मानस इंटरनेशनल के निदेशक डाॅ अरुण कुमार,
मानस विद्यालय के निदेशक डाॅ नवल कुमार, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के सचिव अजय कुमार, मां कमला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव डाॅ संजय कुमार, पीपीएम स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन शर्मा, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के निदेशक प्रो चंद्र भूषण शर्मा उर्फ भोला जी, बाल विद्या मंदिर के निदेशक अक्षय कुमार, शांतिकुंज पब्लिक स्कूल के सचिव मोसाहेब शर्मा, भाजपा कार्यालय के जिलाध्यक्स्पूपुनम सिंहा, कांग्रेस कार्यालय के जिलाध्यक्ष हरी नारायण द्विवेदी , राजद कार्यालय के जिलाध्यक्ष मुजफर हुसैन राही, जेडीयू कार्यालय के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चंद्रवशी ने झंडोतोलन किया.
मोदनगंज . प्रखंड क्षेत्र में हर्षेाल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. जिसमें अनेक जगहों पर ध्वजारोहण किया गया. प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार, वीवीएम ओकरी कॉलेज ओकरी में प्राचार्य राज किशोर शर्मा, ओकरी ओपी में ओपी अध्यक्ष रूपेश कुमार, बंधुगंज पंचायत में मुखिया प्रतिभा देवी, साइस्ताबाद पंचायत में मुखिया उपेंद्र मांझी, गंधार के मुखिया शैलेश कुमार अम्बेदकर, विशुनपुर ओकरी में मुखिया श्यामनंदन शर्मा ने अपने -अपने पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया. वहीं ओकरी महादलित टोले में अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा की देख-रेख में एवं थाना बिगहा महादलित टोला में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा की देख-रेख में ध्वजारोहन किया गया.
हुलासगंज. झंडोतोलन के शुभ अवसर पर प्रखंड प्रमुख सतेंद्र कुमार एवं बीडीओ मो एजाज आलम की देख -रेख में प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी प्रखंड कार्यालय से थाना बाजार होते हुए इंटर कॉलेज तक निकाली गयी. प्रभातफेरी में सीओ गजेंद्र कुमार झा, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, प्रखंड क्षेत्र के मुखिया एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.
प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड प्रमुख सतेंद्र कुमार, बाल विकास परियाजना कार्यालय में रितु गुप्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅ अरुण कुमार, किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विरेंद्र पासवान, पशुपालन विभाग में डाॅ कुपाल शंकर, भाजपा कार्यालय में तुलसी शर्मा, सिंह डिग्री कॉलेज में डाॅ अरुण कुमार ने झंडोतोलन किया.
काको. गणतंत्र दिवस का 67वां वर्ष प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी तथा निजी संस्थानों में झंडोतोलन कर मिठाईयां बांटी गयी. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रामानुज पासवान, छोटी काको महादलित टोला में बीडीओ निकंज कुमार, वीवीपुर में सीओ स्वेताभ कुमार, काको थाना में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पाली थाने में थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, भेलावर ओपी में ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार, सर्वोदय विद्वालय में प्रधानाचार्य विनय कुमार विकल, मानस इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्य अरुण कुमार ने झंडोतोलन किया.
रतनी. प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख झाना देवी, शकुराबाद थाना में थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद यादव, परसबिगहा थाना में थानाध्यक्ष रितुराज, रामाश्रय प्रसाद सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ब्रजभूषण प्रसाद सिंह, मगध इंटर कॉलेज शकुराबाद में शिवशंकर सिंह, इंटर स्तरीय विद्यालय शकुराबाद में प्राचार्य अशोक कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमैन में प्रधानाध्यापक जयराम शर्मा, मध्य वि उचिटा में संजय कुमार, म वि चिकसौरा में प्रधानाध्यापक रामप्रसाद, आदर्श म वि शकुरावाद में प्रधानाध्यापक उदय कुमार ने झंडोतोलन किया. वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
एवं पुरस्कार वितरित किये गये. वही म वि रतनी खजुरवना में प्रधानाध्यापक ने,मध्य वि गगनपुरा में प्रधानाध्यापक गोपाल कृष्ण यादव, सेसम्बा पैक्स गोदाम पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह, सेसम्बा पंचायत भवन में मुखिया सुनिता सिंहा, उचटा पंचायत भवन में मुखिया सइदा अहमद, कसमा पंचायत भवन में मुखिया कृष्ण मुरारी शर्मा, नरायणपुर पंचायत भवन में मुखिया ललीता देवी ने झंडोतोलन किया.