बिहटा में छात्र को कुचल घर में जा घुसा ट्रक

कोचिंग से लौट रहे छात्र सहित गृहस्वामी का पुत्र गंभीर रूप से जख्मी आक्रोशित लोगों ने दो मजदूरों को बंधक बनाया सड़क पर आगजनी कर जमकर किया हंगामा बिहटा : शनिवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर विश्वभरपुर गांव के समीप ट्रक ने कोचिंग कर साइकिल से लौट रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 3:46 AM

कोचिंग से लौट रहे छात्र सहित गृहस्वामी का पुत्र गंभीर रूप से जख्मी

आक्रोशित लोगों ने दो मजदूरों को बंधक बनाया
सड़क पर आगजनी कर जमकर किया हंगामा
बिहटा : शनिवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर विश्वभरपुर गांव के समीप ट्रक ने कोचिंग कर साइकिल से लौट रहे वर्ग नौ के छात्र को कुचलते हुए एक घर में जा घुसा. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रस्साये ग्रामीणों ने बिहटा – खगौल मार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन तीन घंटे तक पुलिस को भी कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा.
काफी मशक्कत के बाद समाजसेवियों के सहयोग से पुलिस ने आवश्यक कारवाई का आश्वासन देकर बंधक बने ट्रक पर सवार बालू मजदूर वैशाली के जारण रामपुर निवासी राजू कुमार सिंह (23) और उपेंद्र राम (22) को हिरासत में लेकर सड़क का जाम खुलवा. यातायात को सुचारु कराया. मृतक की पहचान बिहटा के सर्फुद्दीनपुर निवासी मो गुलाम शाकिब का 15 वर्षीय इकलौता पुत्र नवम कक्षा का छात्र मो शाकिब के रूप में की जा रही है. वहीं मौके का फायदा उठा कर ट्रक का चालक और खलासी भाग निकले. हादसे में जख्माी मकान मालिक के पुत्र का इलाज बिहटा में कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version