घंटे बंद रही बिजली की आपूर्ति

जहानाबाद : शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र रतनी और काको प्रखंड क्षेत्र के लोगों को भी बिजली की समस्या से जूझना पड़ा. विद्युत संचालित तकनीकी संस्थानों में व्यापक पैमाने पर कामकाज पर असर पड़ा. अधिकांश मशीनें बंद रही. जहां जेनरेटर की सुविधा थी उन्ही संस्थानों में मशीनों के चलने की आवाजें सुनाई पड़ रही थी.इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 3:49 AM

जहानाबाद : शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र रतनी और काको प्रखंड क्षेत्र के लोगों को भी बिजली की समस्या से जूझना पड़ा. विद्युत संचालित तकनीकी संस्थानों में व्यापक पैमाने पर कामकाज पर असर पड़ा. अधिकांश मशीनें बंद रही. जहां जेनरेटर की सुविधा थी उन्ही संस्थानों में मशीनों के चलने की आवाजें सुनाई पड़ रही थी.इस शहर में कई लघु एवं मध्यमवर्गीय परिवार ऐसे हैं जिनके घरों में चापाकल की व्यवस्था नहीं है. ऐसे लोग पाइप नलों के द्वारा आपूर्ति किये जाने वाले पेयजल पर ही आश्रित हैं.

सुबह से ही बिजली ठप रहने से शहरवासी पेयजल के लिए छटपटाते रहे. मोहल्ले के गरीब परिवार के लोग अपने पड़ोसी के घरों से चापाकल से पानी संग्रह कर अपनी दिनचर्या पूरी की. जिनके घरों में टंकी और मोटर की व्यवस्था है वैसे परिवार भी खासे परेशान रहे. टंकी खाली होने पर सामर्थ्यवान शहरी तो भाड़े पर जेनरेटर लाकर पेयजल की व्यवस्था की लेकिन गरीबों को दिनभर पेयजल के लिए तरसना पड़ा.

क्या है बसवार मेंटेंनेंस : पावर ग्रिड का बसवार वह पार्ट है जहां से कई फीडरों के लिए बिजली का वितरण किया जाता है. यहां इंसूलेटर और स्वीच की व्यवस्था रहती है. पावर ग्रिड स्थित ट्रांसफाॅर्मर से बिजली पावर सब स्टेशन तक जाती है और फिर शहर के विभिन्न ट्रांसफाॅर्मरों से हाेते हुए घरों तक आपूर्ति की जाती है. इरकी स्थित ग्रिड में फिलहाल सिंगल कंडक्टर पर काम हो रहा है. बिजली आपूर्ति की क्षमता बढ़ाने के लिए नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने की योजना है. सिंगल कंडक्टर को डबल कंडक्टर में कंवर्ट करने की विभागीय योजना है.

Next Article

Exit mobile version