कार्यो में लाएं तेजी
संवाददाता, जहानाबाद (सदर) डीएम मो. सोहैल की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में आज वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में डीएम ने डीआरडीए एवं तमाम वरीय पदाधिकारियों को सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना के आपत्ति निराकरण के कार्य पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा सभी बीडीओ को इस कार्य को प्राथमिकता के […]
संवाददाता, जहानाबाद (सदर)
डीएम मो. सोहैल की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में आज वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में डीएम ने डीआरडीए एवं तमाम वरीय पदाधिकारियों को सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना के आपत्ति निराकरण के कार्य पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा सभी बीडीओ को इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने का निर्देश दिया.
डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा. बैठक में डीएम ने आइएपी, मनरेगा एवं अन्य निर्माण का जांच के क्रम में कार्यो की गुणवत्ता संबंधी विस्तृत प्रतिवेदन देने का निर्देश जांच पदाधिकारी अभियंता तथा वरीय पदाधिकारी को दिया. डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बंटने वाला टेक होम राशन की जांच अब रैंडम तरीके से कराने को कहा. तथा सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमानुसार टेक होम राशन का वितरण करवाने तथा गड़बड़ी करने वाला पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने विद्युत विभाग को अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज करने तथा उपभोक्ताओं के त्रुटि युक्त विपत्रों में शीघ्र सुधार करने तथा इच्छुक व्यक्ति को सहजता से कनेक्शन देने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने शहर में साफ सफाई, अतिक्रमण, भूमि अभिलेखों का कम्प्यूटराइजेशन एवं भू-अजर्न संबंधी मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सुरेश प्रसाद साह, एसडीओ मनोरंजन कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मो. सफीक, राजकुमार गुप्ता, अमित कुमार समेत सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे.