लुटने से बच गयी बैंक ऑफ इंडिया एटीएम
वेंटीलेटर तोड़ एटीएम में घुसे थे चोर मॉनीटर उखाड़ने की चोरों ने की थी कोशिश प्रबंधक ने थाने में दर्ज करायी एफआइआर जहानाबाद \ मखदुमपुर : कनौदी में किये गये असफल प्रयास के एक सप्ताह बाद चोरों ने एक और एटीएम में चोरी की कोशिश की. रविवार की रात यह घटना हुई जिले के मखदुमपुर […]
वेंटीलेटर तोड़ एटीएम में घुसे थे चोर
मॉनीटर उखाड़ने की चोरों ने की थी कोशिश
प्रबंधक ने थाने में दर्ज करायी एफआइआर
जहानाबाद \ मखदुमपुर : कनौदी में किये गये असफल प्रयास के एक सप्ताह बाद चोरों ने एक और एटीएम में चोरी की कोशिश की. रविवार की रात यह घटना हुई जिले के मखदुमपुर स्थित ब्लॉक रोड के समीप संचालित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में. यह तो गनीमत था की एटीमए का मॉनिटर नहीं उखड़ा और चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए.
एटीएम में रखे रुपये लूटने से बच गये. चोरों ने ऐसा दुस्साहस किया मखदुमपुर थाने से महज एक सौ गज उतर की दूरी पर संचालित एटीएम में ,वो भी एनएच 83 से सटे ब्लॉक मोड़ के समीप. खबर के अनुसार चोरों के गिरोह ने एटीएम कक्ष के वेंटिलेटर को तोड़ा और उसमें घुस गए. उसके बाद मॉनिटर को तोड़ने की कोशिश की गयी.
मजबूती की वजह से वह नहीं टूट सका और चोर अपने मंसुबे में सफल नहीं हो सके. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह में लोगों को हुई. वेंटिलेटर टूटे रहने की सूचना पाकर समीप में ही संचालित बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी आए और प्रबंधक के माध्यम से इसकी सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.