खेतिहर मजदूर यूनियन का जिला सम्मेलन संपन्न

जहानाबाद, सदर : बिहार प्रांतीय खेतीहर मजदूर यूनियन का अंचल सम्मेलन स्थानीय चंडी प्रसाद नगर में संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता मकसुद आलम ने की, जबिक संचालन सरयु दास ने किया. सम्मेलन का शुभारंभ पुष्पांजली एवं झंडोतोलन देवेंद्र प्रसाद चौरसिया ने किया. इसके बाद शोक प्रस्ताव पेश किया गया. जिसमें जनआंदोलन में शहीद हुए साथी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:33 AM

जहानाबाद, सदर : बिहार प्रांतीय खेतीहर मजदूर यूनियन का अंचल सम्मेलन स्थानीय चंडी प्रसाद नगर में संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता मकसुद आलम ने की, जबिक संचालन सरयु दास ने किया. सम्मेलन का शुभारंभ पुष्पांजली एवं झंडोतोलन देवेंद्र प्रसाद चौरसिया ने किया. इसके बाद शोक प्रस्ताव पेश किया गया. जिसमें जनआंदोलन में शहीद हुए साथी एवं असामयिक निधन होने वालों के प्रति दो मीनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गयी.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए देवेंद्र प्रसाद चौरसिया ने कहा कि खेतिहर मजदूरों के लिए कोई कारगर कानून नहीं बन पाया. आजादी के 69 वर्ष बीत जाने पर भी खेतिहर मजदूरों पर जुल्म, अत्याचार लगातार जारी है. सरकार जाति एवं सांप्रदायिक उन्माद के रास्ते जनता को डराना चाहती है. राज्य सरकार भी नव उदारवादी रास्ते को ही अपना रही है. मनरेगा के तहत साल भर काम नहीं मिलता है. सम्मेलन में रिपोर्ट रामप्रसाद पासवान द्वारा पेश किया गया.

जबकि समापन भाषण जिला सचिव राम प्रसाद पासवान ने किया. सम्मेलन में संगठन की नयी कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अखिलेश दास को अध्यक्ष, मकसुद आलम, सरयू दास, अमबर इमाम, संयुक्त सचिव आसमीन खातुन व जोना देवी तथा राजेश पासवान, बबन दास शामिल हैं. सम्मेलन को सीपीआइएम के जिला सचिव दिनेश प्रसाद, किसान सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, भुनेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र मिस्त्री समेत कई लोगों ने संबोधित किया. सम्मेलन में 24 फरवरी को सभी प्रखंडों में जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version