पैक्स नहीं खरीद रही किसानों का धान

जनता दरबार में 131 शिकायतों का हुआ निष्पादन जहानाबाद (नगर) : जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने 131 मामलों का निष्पादन किया. जनता दरबार में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया गया. जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 3:48 AM

जनता दरबार में 131 शिकायतों का हुआ निष्पादन

जहानाबाद (नगर) : जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने 131 मामलों का निष्पादन किया. जनता दरबार में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया गया. जनता दरबार में नगर पर्षद क्षेत्र से आये किसानों ने यह शिकायत की कि पैक्स द्वारा धान की खरीदारी नहीं की जा रही है.
डीएम ने किसानों को बताया कि नगर पर्षद के किसानों का धान व्यापार मंडल द्वारा खरीदा जा रहा है. जनता दरबार में घोसी प्रखंड के कोरमा से आये शिवशंकर शर्मा द्वारा शिकायत की गयी कि उनकी पत्नी को डायन बता कर ग्रामीणों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. एक अन्य शिकायत में डीएम ने कार्यपालक अभियंता जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को बकाये का भुगतान तुरंत करने को कहा.
वहीं, घोसी प्रखंड के बैरामसराय निवासी एक शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगायी. डीएम ने आइसीडीएस को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन -केरोसिन, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित भी शिकायतें आयीं, जिनका त्वरित निष्पादन कर दिया गया.
जनता दरबार में डीडीसी, एसडीएम, जिला जनशिकायत पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version