कृषि मेले में दूसरे दिन 389 यंत्रों की हुई बिक्री
जहानाबाद (सदर) : कृषि विभाग द्वारा कृषि कार्यालय के प्रांगण में लगाये गये कृषि मेले के दूसरे दिन किसानों ने जम कर यंत्रों की खरीदारी की. मेले में किसानों ने पंपसेट 12, ट्रैक्टर पांच, चाराकल 104, पावर स्प्रेचर 27, पैडी थ्रेसर मैनुअल तीन, पावर थ्रेसर एक, रोटावेटर एक, फोल्डिंग पाइप 236 की खरीदारी की. कृषि […]
जहानाबाद (सदर) : कृषि विभाग द्वारा कृषि कार्यालय के प्रांगण में लगाये गये कृषि मेले के दूसरे दिन किसानों ने जम कर यंत्रों की खरीदारी की. मेले में किसानों ने पंपसेट 12, ट्रैक्टर पांच, चाराकल 104, पावर स्प्रेचर 27, पैडी थ्रेसर मैनुअल तीन, पावर थ्रेसर एक, रोटावेटर एक, फोल्डिंग पाइप 236 की खरीदारी की. कृषि यंत्रों की खरीदारी करनेवाले किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा ने 950150 रुपये के अनुदान का वितरण कर दिया.
इसी के साथ कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि मेले का समापन हो गया. मेले के समापन के अवसर पर आत्मा के परियोजना निदेशक जयपाल, उपपरियोजना निदेशक राकेश कुमार, कृषि वैज्ञानिक इंजीनियर राकेश कुमार, सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार उपस्थित थे.