एटीएम से भी रेलवे का टिकट

बुकिंग काउंटरों से जुड़ेगी स्वैपिंग मशीन, चल रही तैयारी जहानाबाद : अब अनारक्षित टिकट के लिए घर से जेब में पैसे लेकर चलने की जरूरत नहीं है. उन्हें इस झंझट से मुक्ति मिल गयी है. प्रमुख बैंकों के एटीएम कार्ड से ही अारक्षित टिकट बुक हो जायेंगे. नयी व्यवस्था के तहत रेलवे बोर्ड ने एटीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 5:26 AM

बुकिंग काउंटरों से जुड़ेगी स्वैपिंग मशीन, चल रही तैयारी

जहानाबाद : अब अनारक्षित टिकट के लिए घर से जेब में पैसे लेकर चलने की जरूरत नहीं है. उन्हें इस झंझट से मुक्ति मिल गयी है. प्रमुख बैंकों के एटीएम कार्ड से ही अारक्षित टिकट बुक हो जायेंगे. नयी व्यवस्था के तहत रेलवे बोर्ड ने एटीएम कार्ड के जरिये भी टिकट बेचने का मन बना लिया है. इस नयी पहल में लोग जैसे बाजार में एटीएम कार्ड से खरीदारी करते हैं, वैसे ही टिकट भी बुक करा सकेंगे. काउंटर पर हाथ में टिकट होगा और किराया बैंक एकाउंट से कट जायेगा.
ऐसे में उन्हें टिकट के लिए अलग से पैसे रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रेलवे प्रशासन ने भी जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. बैंकों में बातचीत चल रही है. प्रक्रिया पूरी होते ही क्रिस (सिस्टम आॅफ रेलवे इन्फाॅर्मेशन) के सहयोग से बुकिंग काउंटरों को स्वैप मशीन से जोड़ दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version