मुख्य द्वार पर लगेगा सीसीटीवी
निजी एंबुलेंस को अस्पताल में नहीं मिलेगी प्रवेश की इजाजत मरीज को निजी क्लिनिक में ले जाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई जहानाबाद नगर : दलालों द्वारा अस्पताल से मरीज को निजी क्लिनिक में ले जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक […]
निजी एंबुलेंस को अस्पताल में नहीं मिलेगी प्रवेश की इजाजत
मरीज को निजी क्लिनिक में ले जाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
जहानाबाद नगर : दलालों द्वारा अस्पताल से मरीज को निजी क्लिनिक में ले जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की . बैठक में अस्पताल से निजी क्लिनिक में मरीज को ले जाने में शामिल ममता को चिन्हित करते हुए उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा . साथ ही मरीज को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करने को कहा. ताकि मरीज निजी क्लिनिक में जाने को तैयार न हों .
सोमवार को अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक के बाद एसडीएम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की . इस दौरान कुछ मरीजों ने चिकित्सक के नहीं आने की शिकायत की . वहीं कई मरीजों ने दवा नहीं मिलने तथा एक्स -रे की सुविधा बंद होने की शिकायतें भी की . एसडीएम ने मरीजों की शिकायतों पर अस्पताल प्रबंधन को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया . एसडीएम ने बताया की अस्पताल के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी लगाया जायेगा ताकि असामाजिक तत्वों के अनाधिकृत प्रवेश पर नजर रखी जा सके .
उन्होंने बताया कि अस्पताल में निजी एंबुलेंस के प्रवेश की इजाजत नहीं है . ऐसा अगर कोई एंबुलेंस चालक करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी . उन्होंने अस्पताल में तैनात गार्ड को निर्देश दिया कि अस्पताल में प्रवेश करने वाले निजी एंबुलेंस का नबंर नोट कर इसकी सुचना उन्हें दें ताकि कार्रवाई की जा सके . उन्होंने यह भी बताया कि मरीज लेकर आने वाला निजी एंबुलेंस 20 मिनट ही अस्पताल परिसर में रूक सकता है .
इससे अधिक समय तक रूकने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी . एसडीएम ने अस्पताल से मरीज ले जाने वाले दलालों तथा ममता को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा . इस मौके पर सिविल सर्जन , अस्पताल उपाधीक्षक , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल के अन्य कर्मी उपस्थित थे .