राज्य की जनता व नेता असुरक्षित
जहानाबाद (सदर) : राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास कर वोट किया, लेकिन बहुमत में आने के बाद लालू प्रसाद के गोद में बैठ गये. परिणाम स्वरूप राज्य में अचानक आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो गयी है.
राज्य की जनता एवं नेता सुरक्षितनहीं हैं. आये दिन नेताओं की हत्याएं हो रही हैं. अपराध पर लगाम नहीं लग रही है.
राज्य की जनता भय के बीच जी रही है. उपरोक्त बातें एनडीए के नेताओं ने आक्रोश मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. नेताओं ने कहा कि राज्य में दिन दहाड़े हो रही हत्या एवं बलात्कार की घटनाओं के कारण राज्य एक बार पुन: जंगलराज की ओर अग्रसर है. आज राज्य में दिनदहाड़े हत्या, बलात्कार की घटनाएं घटित होने लगी हैं. बिहार सरकार मूकदर्शक बन कर देख रही है.
राज्य में बढ़ी आपराधिक घटनाओं के कारण राज्य के लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त हो गया है. इससे पहले एनडीए के कार्यकर्ताओं ने अरवल मोड़ के समीप से विशाल आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च अरवल मोड़ से पैदल समाहरणालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. आक्रोश मार्च में भाजपा की पूनम सिन्हा, राधामोहन शर्मा, नरेश कुमार, रालोसपा के जिलाध्यक्ष रामभवन कुशवाहा, प्रवीण कुमार, अविनाश कुमार, लवकुश शर्मा, अजय वर्मा, रविचंद्रवंशी, अजय वर्मा, विंदेश्वर कुशवाहा, अश्विनी शर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया.