अधूरी योजनाओं को शीघ्र कराएं पूरा: डीएम
योजनाओं की गुणवता पर दें विशेष ध्यान शिथिलता बरतनेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई जहानाबाद (नगर) : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वयक समिति की बैठक हुई. बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही योजनाओं का सतत निरीक्षण करने […]
योजनाओं की गुणवता पर दें विशेष ध्यान
शिथिलता बरतनेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जहानाबाद (नगर) : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वयक समिति की बैठक हुई. बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही योजनाओं का सतत निरीक्षण करने तथा गुणवता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया. डीएम ने सम विकास योजना के तहत चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य को ससमय पूरा करने को कहा ताकि इसका लाभ लोगों को मिल सके. वहीं डीएम ने योजनाओं को पूरा कराने में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.
नयी योजनाओं को पूरा कराने के लिए निविदा निकालने तथा पुरानी योजनाओं को पूरा कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को समय भी निर्धारित किया गया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, भवन निर्माण, लघु सिंचाई, जलपथ के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.