खलिहान में लगी आग हजारों का पुआल राख

जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड के सरता गांव में शनिवार को खलिहान में आग लगने से वहां रखे आठ किसानों के पुआल जलकर नष्ट हो गये. इस घटना में तकरीबन 75 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति बरबाद हो गयी. अगलगी की इस घटना में जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उनमें विनोद पंडित, सुनैना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:43 AM

जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड के सरता गांव में शनिवार को खलिहान में आग लगने से वहां रखे आठ किसानों के पुआल जलकर नष्ट हो गये. इस घटना में तकरीबन 75 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति बरबाद हो गयी. अगलगी की इस घटना में जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उनमें विनोद पंडित, सुनैना बिंद, महेश राम, अखिलेश राम, लक्ष्मण सिंह, अमरेंद्र रजक, महेंद्र शर्मा और नन्हें राम शामिल हैं.

सूचना पाकर जहानाबाद से अग्निशमन दस्ता गांव पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक व्यापक पैमाने पर क्षति हो चुकी थी. घटना के संबंध में बताया गया है कि सरता गांव स्थित एक बड़े खलिहान में कई किसानों के नेवारी के पुंज रखे थे .कुछ लोग वहां आलू पकाने लगे .

इसी दौरान चिंगारी उठी और नेवारी के एक पुंज पर जा गिरी. हवा चलने के कारण देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयी और आठ किसानों के नेवारी जलकर राख हो गए. घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया और सरपंच वहां पहुंचे और पीड़ित किसानों को धैर्य बंधाया.

Next Article

Exit mobile version