जहानाबाद: हथियार बंद नक्सलियों ने बोला धावा, पोकलेन को जलाया, परचे छोड़े

जहानाबाद में हथियार बंद नक्सलियों ने बोला धावा पटना-गया-डोभी एनएच 83 के का चल रहा है निर्माण कार्य जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत सेवनन गांव में सोमवार की रात नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने गांव में खड़ी एक पोकलेन मशीन को फूंक दिया. कंस्ट्रक्सन कंपनी आइएलएसएफ द्वारा पटना-गया-डोभी एनएच 83 पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 6:36 AM
जहानाबाद में हथियार बंद नक्सलियों ने बोला धावा
पटना-गया-डोभी एनएच 83 के का चल रहा है निर्माण कार्य
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत सेवनन गांव में सोमवार की रात नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने गांव में खड़ी एक पोकलेन मशीन को फूंक दिया. कंस्ट्रक्सन कंपनी आइएलएसएफ द्वारा पटना-गया-डोभी एनएच 83 पर मिट्टी भरने का काम किया जा रहा था.
सूचना मिलने पर एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह एवं कड़ौना ओपी प्रभारी चंदन कुमार सशस्त्र बलों के साथ गांव पहुंचे. वहां से नक्सली परचे भी जब्त किये गये. जानकारी के अनुसार, 10-12 माओवादी हथियारबंद दस्ते के लोग सोमवार की रात सेवनन गांव स्थित मिडिल स्कूल के समीप धावा बोला और पोकलेन मशीन के ड्राइवर अर्जून यादव, खलासी तुलसी भुइंया और हेल्पर शंकर यादव को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद वहां रखे मोबिल, पेट्रोल मशीन पर छिड़क कर उसमें आग लगा दी.
परचा छोड़ दी ठेकेदार को धमकी
इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वहां एक परचा छोड़ा है. भाकपा (माओवादी) संगठन ने घटना की जिम्मेवारी ली है. संगठन के उत्तरी एरिया कमेटी के हवाले से वहां छोड़े गये परचे में ठेकेदार को सूचित करते हुए कहा गया है कि संगठन के कब्जे वाली जमीन से मिट्टी का उठाव किये जाने के विरोध में संगठन ने कार्रवाई की है. साथ ही धमकी दी गयी है कि फिर मिट्टी काटी गयी, तो इससे बड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से बरामद परचे में नक्सलियों ने जेसीबी जलाने की िजम्मेवारी ली है.

Next Article

Exit mobile version