रैदास जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
जहानाबाद / अरवल : संत रैदास की जयंती के अवसर पर कोचहसा ग्राम में नाटक का मंचन किया गया. इस अवसर पर मंच का उद्घाटन ग्रामीण सह शिक्षक सत्येन्द्र कुमार दास ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक ने संत रविदास के जीवन पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि संत के […]
जहानाबाद / अरवल : संत रैदास की जयंती के अवसर पर कोचहसा ग्राम में नाटक का मंचन किया गया. इस अवसर पर मंच का उद्घाटन ग्रामीण सह शिक्षक सत्येन्द्र कुमार दास ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक ने संत रविदास के जीवन पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि संत के पुकार से गंगा प्रकट हुआ था. सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारा के साथ प्रेम बढ़ता है. बहुजन समाज पार्टी के कुर्था विधानसभाध्यक्ष संजय कुमार दास ने आयोजनकर्ता को बधाई दी है. इन्होंने कहा कि संत रैदास के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर ही सच्ची जयंती होगी. संत रैदास का काम बराबर सराहनीय रहा है. ग्रामीण युवक द्वारा लोभी पंडित नामक नाटक का मंचन किया गया, जिसका संचालन संजीत दास उर्फ घुआ ने किया. गोलू, छोटू, तथा मोनू, नन्हें बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक गीत एवं नृत्य कर दर्शकों को मोहा. इस अवसर पर निलेश कुमार, मुकेश कुमार समेत दर्जनों कलाकार समेत गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
वंशी संवाददाता के अनुसार वंशी-करपी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कोचहसा, मखमलीपुर, कोनी, शांतिपूरम, अतौलह समेत अन्य गांवों में संत रैदास की प्रतिमा की पूजा की गयी.