जहानाबाद नगर : शिक्षक नियोजन की निगरानी द्वारा जांच की जा रही है. निगरानी जांच के लिए शिक्षकों का फोल्डर निगरानी को उपलब्ध कराना था. लेकिन कई नियोजन इकाई द्वारा शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं किया गया है. ऐसे नियोजन इकाईयों पर तीन दिनों के अंदर सुसंगत धाराओं के तहत एफआइआर करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिन शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं हुआ है उनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.
डीपीओ स्थापना उपेंद्र कुमार ने इस संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि ऐसे नियोजन इकाई के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराएं. जिले में ऐसे चार दर्जन से अधिक नियोजन इकाई हैं, जिसके द्वारा शिक्षकों का फोल्डर विभाग को जमा नहीं कराया गया है. फोल्डर जमा नहीं कराये जाने के कारण निगरानी जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है. डीपीओ स्थापना ने बताया कि सभी बीइओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. तीन दिनों के अंदर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.