बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल
मखदुमपुर : पटना-गया रेल मार्ग के मुस्सी हॉल्ट के समीप इंश्युलेटर ठीक करने के क्रम में पोल से गिरने के कारण बुधवार को एक बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बिजली मिस्त्री कृष्णदेव राय का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराकर विशेष इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पटना भेज दिया गया. घटना […]
मखदुमपुर : पटना-गया रेल मार्ग के मुस्सी हॉल्ट के समीप इंश्युलेटर ठीक करने के क्रम में पोल से गिरने के कारण बुधवार को एक बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बिजली मिस्त्री कृष्णदेव राय का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराकर विशेष इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पटना भेज दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त मिस्त्री इंश्युलेटर ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था. इंश्युलेटर टूट जाने के कारण वह पोल से नीचे गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया.