स्वच्छ व स्वस्थ जहानाबाद का लिया गया संकल्प

जहानाबाद नगर : स्वच्छ जहानाबाद , स्वस्थ जहानाबाद की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सदर अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया . अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. के के राय के नेतृत्व में अस्पताल कर्मियों ने अस्पताल परिसर में झाड़ु लगाकर अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभायी . कर्मियों ने अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 12:10 AM

जहानाबाद नगर : स्वच्छ जहानाबाद , स्वस्थ जहानाबाद की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सदर अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया . अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. के के राय के नेतृत्व में अस्पताल कर्मियों ने अस्पताल परिसर में झाड़ु लगाकर अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभायी .

कर्मियों ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई करने के साथ ही यह संकल्प भी लिया कि अब अस्पताल में गंदगी नहीं फैलायेगें . अभियान के दौरान इंमरजेंसी , ओपीडी , एसएनसीयू आदि यूनिट के आसपास सफाई अभियान चलाया गया तथा मरीज व उनके परिजनों से भी अपील की गयी कि वे अस्पताल में गंदगी नहीं फैलाएं .

इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक ने लोगों से कहा कि गंदगी बीमारी का मुख्य कारण है . अस्पताल में मरीज अपने मर्ज का इलाज कराने आते हैं लेकिन अगर यहां ही गंदगी लगा रहेगा तो उनके मर्ज का इलाज कैसे होगा . स्वस्थ आदमी को भी बीमारी हो जायेगी इसलिए आवश्यक है कि अस्पताल को स्वच्छ एवं साफ -सुथरा रखने में हर किसी का सहयोग प्राप्त हो .

विगत रविवार को संत निरंकारी मंडल द्वारा सदर अस्प्ताल में सफाई अभियान चलाकर विभिन्न वार्डो की साफ -सफाई की गयी थी. इस दौरान मंडल के संतों द्वारा अस्पताल की सफाई करने के साथ ही लोगों से अपील किया गया था वे भी सफाई अभियान में सहभागी बनें .

ताकि स्वच्छ जहानाबाद , स्वस्थ जहानाबाद की परिकल्पना को साकार किया जा सके .
रविवार को प्रशासन चलायेगा सफाई अभियान :
रविवार को जिला प्रशासन द्वारा सफाई अभियान चलाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा . अरवल मोड़ पर चलाये जाने वाले इस अभियान में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी के साथ ही वार्ड पार्षद भी शामिल होगें . अभियान की सफलता को लेकर इसमें आमलोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी . इसके बाद सभी वार्डों में अभियान चलाया जायेगा तथा जिनके घरों के आसपास गंदगी मिलेगी उन पर फाइन भी किया जायेगा .

Next Article

Exit mobile version