स्वच्छ जहाना स्वस्थ जहाना

डीएम ने झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ लोगों से किया आह्वान -अपने मुहल्ले को रखें स्वच्छ कहा – जिनके घरों के पास मिलेगी गंदगी उनसे वसूला जायेगा जुर्माना जहानाबाद (नगर) : स्वच्छता को मिशन का रूप देने तथा इनमें जन भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन ने स्वच्छ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 7:42 AM

डीएम ने झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ

लोगों से किया आह्वान -अपने मुहल्ले को रखें स्वच्छ

कहा – जिनके घरों के पास मिलेगी गंदगी उनसे वसूला जायेगा जुर्माना

जहानाबाद (नगर) : स्वच्छता को मिशन का रूप देने तथा इनमें जन भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन ने स्वच्छ जहाना, स्वस्थ जहाना कार्यक्रम का आगाज किया तथा लोगों का इसे अंजाम तक पहुंचाने का आह्वान किया. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह के साथ ही जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने इस मिशन में शरीक होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया. अरवल मोड़ पर जिले के वरीय पदाधिकारियों ने झाड़ू लगा कर इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि स्वच्छ जहाना, स्वस्थ जहाना को सफल बनाना है.

इसमें आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित करानी है, ताकि शहर को साफ-सुथरा व सुंदर बनाया जा सके. अरवल मोड़ से फिदा हुसैन मोड़ तक झाड़ू लगाने के उपरांत सदर अस्पताल तक इस अभियान को चलाया गया तथा लोगों से स्वच्छता मिशन में भाग लेकर इसे सफल बनाने को कहा गया. डीएम ने कहा कि स्वच्छता की महत्ता से हर कोई वाकिफ है जरूरत है इसे मिशन के रूप में अपनाने की, ताकि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके. उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों से आह्वान किया कि शहर के सभी वार्डों में भी स्व्च्छता मिशन चलाया जाये तथा इसमें जन भागीदारी सुनिश्चित करायी जाये. इस अभियान में एसपी आदित्य कुमार, एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी सहित कई वरीय पदाधिकारी शामिल थे.

जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी ने निभायी भागीदारी :जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ जहाना, स्वस्थ जहाना में जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी ने अपनी महती भूमिका निभायी. कमेटी के सदस्य अभियान शुरू होने से पूर्व ही झाड़ू के साथ अरवल मोड़ पहुंच गये थे तथा सड़कों पर झाड़ू लगा रहे थे. कमेटी द्वारा अभियान के शुभारंभ के उपरांत भी शहर में सफाई अभियान चलाया गया. कमेटी द्वारा शहर के कई मुहल्लों को गोद लिया गया है, जिसकी साफ-सफाई की जिम्मेवारी कमेटी को होगी.

कई अधिकारियों से पूछा गया स्पष्टीकरण :जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया था. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पत्र लिख कर सभी अधिकारियों को स्वच्छता अभियान में शामिल होने को कहा गया था, लेकिन कई अधिकारी इसमें शामिल नहीं हुए. ऐसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

Next Article

Exit mobile version