गला दबा महिला की हत्या, ससुर धराया
पालीगंज : ना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में महिला की गला दबा कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शव को गड्ढे से बरामद कर लिया. इस मामले में मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार कोनी वंशीसूर्यपुर,अरवल निवासी शिव शंकर दास ने अपनी बेटी रंतु देवी […]
पालीगंज : ना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में महिला की गला दबा कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शव को गड्ढे से बरामद कर लिया. इस मामले में मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार कोनी वंशीसूर्यपुर,अरवल निवासी शिव शंकर दास ने अपनी बेटी रंतु देवी (30 वर्ष) की शादी लखनीपुर निवासी श्रीदास के बेटे अनील दास से की थी. बुधवार को शिव शंकर ने पालीगंज थाने को सूचना दी कि उसकी बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. पुलिस ने गड्ढे से शव बरामद कर लिया. मृतका के पिता ने सास, ससुर, बेटा, ननद समेत छह लोगों को इस मामले में नामजद आरोपित बनाया है, जिसमें ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.