जहानाबाद सदर : डीएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें शिवरात्री पर्व, होली पर्व तथा पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गयी. बैठक में डीएम ने कहा कि शिवरात्रि पर्व पर पुलिस चौकसी बरते तथा कोई भी व्यक्ति शहर में सामाजिक सद्भाव नहीं बिगाड़े इसके लिए सर्तक रहे. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को चिह्नित कर उस पर कठोर कार्रवाई करे.
बैठक में डीएम ने पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पंचायत चुनाव करने के प्रति दृढसंल्पित है. पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को पुलिस चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करे. साथ ही डीएम ने सभी सीओ को सरकारी जमीन के अतिक्रमण करने वालों को सूची बनाकर यथाशीघ्र अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को होली पर्व पर चौकस रहने तथा पेट्रोलिंग तेज करने का निर्देश दिया.