युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
घायल युवक को सदर अस्पताल में किया गया भरती जहानाबाद : स्थानीय रेलवे स्टेशन से उत्तर टेनीबिगहा मुहल्ले के समीप मंगलवार को ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने की कोशिश के दौरान एक युवक जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है. जख्मी युवक शोभी यादव घोसी थाना क्षेत्र […]
घायल युवक को सदर अस्पताल में किया गया भरती
जहानाबाद : स्थानीय रेलवे स्टेशन से उत्तर टेनीबिगहा मुहल्ले के समीप मंगलवार को ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने की कोशिश के दौरान एक युवक जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है. जख्मी युवक शोभी यादव घोसी थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव निवासी है. बताया गया है कि 22 वर्षीय उक्त युवक का अपने घर में कुछ पारिवारिक विवाद हुआ था. इसी विवाद में उसने जहानाबाद आकर ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेनी बिगहा के समीप रेलवे ट्रैक के पास युवक घूम रहा था.
उस वक्त लोगों को बात समझ में नहीं आयी जब पैसेंजर ट्रेन आयी तो युवक ने अचानक रेलवे ट्रैक पर कूदने की कोशिश की. संयोगवश वह ट्रेन से धक्का लग कर दूर जा गिरा और बुरी तरह जख्मी हो गया. युवक का सिर फट गया है. उसे गंभीर चोट आयी है. इस स्थिति को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा. सूचना पाकर उसके घर के लोग पहुंचे. परिजनों के अनुसार सुबह में उसे उसकी पत्नी के साथ मामूली विवाद हुआ था.
