जिंदगी के िलए मौत से जूझ रही विवाहिता
जहानाबाद/हुलासगंज : हुलासगंज थाना क्षेत्र के भग्गु बिगहा गांव में बीते कुछ दिनों पूर्व दहेज लोभियों ने एक विवाहिता के ऊपर केरोसिन छिड़क कर उसे जला कर मारने की कोशिश की. मगर, किसी तरह उसकी जान बच गयी. फिलहाल विवाहिता जिंदगी और मौत से जूझ रही है. उसका इलाज पटना में चल रहा है. उक्त […]
जहानाबाद/हुलासगंज : हुलासगंज थाना क्षेत्र के भग्गु बिगहा गांव में बीते कुछ दिनों पूर्व दहेज लोभियों ने एक विवाहिता के ऊपर केरोसिन छिड़क कर उसे जला कर मारने की कोशिश की. मगर, किसी तरह उसकी जान बच गयी. फिलहाल विवाहिता जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
उसका इलाज पटना में चल रहा है. उक्त मामले में विवाहिता के पिता गया जिले के परैया निवासी कारू महतो ने हुलासगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दामाद राकेश महतो समेत नौ लोगों को नामजद किया है. प्राथमिकी में पिता ने आरोप लगाया है कि हमारी बेटी की शादी चार वर्ष पूर्व भग्गु बिगहा निवासी विपत महतो के पुत्र राकेश से हुई है. विगत एक वर्ष से ससुरालवालों द्वारा हमारी बिटिया को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. दहेज में एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर विगत छह मार्च को केरोसिन छिड़क कर उसे जलाने की कोशिश की गयी.
उक्त मामले की जानकारी भी ससुराल वालों ने मुझे नहीं दी. गांव-जवार से जब घटना की जानकारी मिली तो इसकी शिकायत पुलिस से की गयी. डीआइजी से मिलने के बाद हुलासगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. हुलासगंज थाने में कांड संख्या 28/16 दर्ज कर पुलिस इसकी तहकीकात में जुट गयी है. प्राथमिकी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद ने कहा कि घटना का अनुसंधान किया जा रहा है.