24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में ठंड से कांप रहे मरीज

संवाददाता,जहानाबाद (ग्रामीण) लगातार लुढ़क रहे पारे के बीच जिले का जन जीवन प्रभावित हो रहा है. सामान्य दिनों के मुकाबले प्रति दिन पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन का औसत लगातार ऊपर नीचे हो रहा है.सुबह घने कोहरे के साये में दिन की शुरुआत हो रही है. दिसंबर का महीना जैसे जैसे […]

संवाददाता,जहानाबाद (ग्रामीण)

लगातार लुढ़क रहे पारे के बीच जिले का जन जीवन प्रभावित हो रहा है. सामान्य दिनों के मुकाबले प्रति दिन पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन का औसत लगातार ऊपर नीचे हो रहा है.सुबह घने कोहरे के साये में दिन की शुरुआत हो रही है. दिसंबर का महीना जैसे जैसे बीत रहा है वैसे वैसे सूर्य की लालीमा भी मधीम पड़ने लगी है. इससे ट्रेनों की रफ्तार पर भी फर्क पड़ा है. कई ट्रेनें पटना गया रेल खंड पर देरी से चल रही है. सुबह धुंध छाये रहने के चलते आम दिनों की भांति सड़कों पर सुबह के समय कम भीड़ भाड़ दिख रही है. बढ़ी हुई ठिठुरन के बीच लोग अपने दिनचर्या की शुरुआत कर रहे हैं ठंड का असर सबसे ज्यादा छोटे-छोटे स्कूली बच्चों पर देखने को मिल रहा है. ठंड के वजह से सुबह स्कूल जाने में बच्चे आना-कानी भी कर रहे हैं. बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावकों को फजीहत ङोलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार उतरी एवं उतरी पूर्वी इलाकों में हुई बर्फवारी का असर जिले के मौसम पर भी पड़ सकता है. आने वाले दिनों में कुहासे का प्रभाव लगातार बढ़ेगा तथा शीतलहर भी जोड़ पकड़ेगा. अस्पताल में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे मरीज ठिठुर रहे हैं. लगातार लुढ़क रहे पारे के बीच जन-जीवन पुरी तरह असामान्य हो गया है. ठंड के कारण मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल से लेकर निजी चिकित्सकों के यहां मरीजों की भीड़ सुबह से जुटनी शुरू हो जा रही है. वहीं सुबह में मॉर्निग वाक करने वाले लोगों ने भी अपना रूटीन बदल दिया है. अहले सुबह टहलने के लिए मैदान का रुख करने वाले लोग छह बजे के बाद ही मैदान में पहुंच रहे हैं. अगर मौसम का यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में पारे में जबरदस्त गिरावट देखी जा सकती है. खासकर घर के बुजुर्ग और बच्चे कनकनी गिरने से प्रभावित हैं. घर की महिलाएं अपने बच्चों को सुबह-शाम अलाव में सेक कर ठंड भगाने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें