एल्केम सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत जिले को मिला एंबुलेंस
रीजनल मैनेजर ने डीएम को सौंपी चाबी जहानाबाद : जिले के विकास में सहयोग के कटिबद्ध एल्केम ग्र्र्रुप के चेयरमैन संप्रदा बाबू के सौजन्य से जिले को एक आधुनिक तकनीक से लैस एंबुलेंस प्राप्त हुआ. एल्केम सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत कंपनी के रीजनल मैनेजर अखिलेश कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार द्वारा जिला पदाधिकारी मनोज […]
रीजनल मैनेजर ने डीएम को सौंपी चाबी
जहानाबाद : जिले के विकास में सहयोग के कटिबद्ध एल्केम ग्र्र्रुप के चेयरमैन संप्रदा बाबू के सौजन्य से जिले को एक आधुनिक तकनीक से लैस एंबुलेंस प्राप्त हुआ. एल्केम सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत कंपनी के रीजनल मैनेजर अखिलेश कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार द्वारा जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह को एंबुलेंस की चाबी भेंट की गयी.
सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंस की चाबी डीएम को सुपुर्द करते हुए रीजनल मैनेजर ने बताया कि कंपनी ने सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत जिले में कई नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन कर हजारों लोगों का इलाज किया है तथा उन्हें मुफ्त में दवाएं उपलब्ध करायी हैं. विशेष रूप से कैंसर पीड़ित मरीजों की खोज कर उनका बेहतर इलाज किया गया है
तथा उन्हें दवा व अन्य सामग्री कंपनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. कंपनी के प्रशासक सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर जिले को एक आधुनिक तकनीक से लैस एंबुलेंस समर्पित किया जा रहा है. इसका लाभ आम मरीजों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि कंपनी के चेयरमैन इसी मिट्टी के लाल हैं तथा वे जिले के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर जिले को एक अन्य एंबुलेंस दिया जायेगा. कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि कंपनी के प्रशासक के निर्देशानुसार मार्च के अंतिम सप्ताह में जिले के विकास के लिए कई कार्यक्रम किये जायेंगे. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी, सिविल सर्जन डाॅ ध्रुव प्रसाद समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.