अवैध शराब की 40 भट्ठियां तोड़ीं

डेढ़ क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट कडौन ओपी के मोकर व मुठेर गांवों के बधार में पुलिस ने की कार्रवाई जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत मोकर और मुठेर गांव के बधार में अवैध रूप से संचालित तीन दर्जन से अधिक भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. अवैध शराब के धंधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:08 AM
डेढ़ क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट
कडौन ओपी के मोकर व मुठेर गांवों के बधार में पुलिस ने की कार्रवाई
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत मोकर और मुठेर गांव के बधार में अवैध रूप से संचालित तीन दर्जन से अधिक भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. अवैध शराब के धंधे के विरुद्ध रविवार को चलाये गये पुलिस अभियान में भारी मात्रा में जावा महुआ नष्ट किया गया और तकरीबन 15 लीटर निर्मित शराब जब्त की गयी. छापेमारी का नेतृत्व कड़ौना ओपी के प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने किया.
प्राप्त खबर के अनुसार कड़ौना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मुठेर और मोकर गांव के बधार में भारी पैमाने पर भट्ठियां बना कर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. उसकी बिक्री की जा रही है. बधार में पिअक्कड़ों के साथ-साथ असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लग रहा है. सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया और दोनों गांवों में छापा मारा. बधार में बड़े पैमाने पर चूल्हा बना कर शराब की चुलायी की जा रही थी. तकरीबन डेढ़ सौ टीन में शराब बनाने के लिए महुआ को फुलाया जा रहा था. इन सभी टीनों में बंद जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरणों को पुलिस ने नष्ट कर दिया.
मौके पर निर्मित शराब जब्त कर कड़ौना ओपी में लाया गया है. छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस के अनुसार सशस्त्र बलों को आते देख धंधेबाज फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version