कार्रवाई . अवैध शराब के धंधे के विरुद्ध की गयी छापेमारी
जहानाबाद : जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्रों में अवैध शराब के धंधे के विरुद्ध पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में दर्जनों अवैध भट्ठियां तोड़ी गयीं और करीब साढ़े तीन क्विंटल जावा महुआ एवं शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया. इस दैरान पुलिस ने चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 90 लीटर निर्मित शराब भी जब्त की गयी.
छापेमारी शकुराबाद, परसबिगहा थाना एवं कलपा और भेलावर ओपी क्षेत्र के गांवों में की गयी. प्राप्त खबर के अनुसार सोमवार को कलपा ओपी क्षेत्र के मठिया गांव के समीप बधार में संचालित आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. साथ ही गैलन व बरतनों में फुलाया जा रहा तकरीबन डेढ़ क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया.छोटकी कलपा के समीप 20 लीटर शराब के साथ धंधेबाज बच्चु मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बाहर से शराब लाकर बधार में बिक्री करते उसकी गिरफ्तारी हुई है.
उधर, भेलावर ओपी के चातर गांव के समीप बारा गांव के निवासी उदय यादव और मिश्रबिगहा टोला पिवलबिगहा के निवासी राजकुमार यादव को अवैध दारू बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया है. इनके पास से 35 लीटर शराब जब्त की गयी है. पुलिस के अनुसार ये दोनों कारोबारी घूम-घूम कर अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे. गुप्त सूचना पाकर दोनों को गिरफ्तार किया गया.