दिन भर गुल रही बिजली
लोगों को भारी परेशानी का करना पड़ा सामना जहानाबाद (सदर) : एरकी पावर ग्रिड में 10 एमबीए के पावर ट्रांसफाॅर्मर में आयी तकनीकी खराबी की वजह से शहरी क्षेत्र में दिन भर बिजली गुल रही. बिजली गुल रहने के कारण कई घरों की टंकी का पानी समाप्त हो गया. लोग पानी के लिए भी परेशान […]
लोगों को भारी परेशानी का करना पड़ा सामना
जहानाबाद (सदर) : एरकी पावर ग्रिड में 10 एमबीए के पावर ट्रांसफाॅर्मर में आयी तकनीकी खराबी की वजह से शहरी क्षेत्र में दिन भर बिजली गुल रही. बिजली गुल रहने के कारण कई घरों की टंकी का पानी समाप्त हो गया. लोग पानी के लिए भी परेशान दिख रहे हैं. चापाकलों पर पानी के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी. बिजली गुल रहने के कारण बाजार में दिन भर जेनेरेटर चलने की आवाज सुनाई दे रही थी.
वहीं, बिजली नहीं रहने के कारण सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज पर असर पड़ा. इस बाबत पूछे जाने पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि एरकी ग्रिड में 10 एमबीए के पावर ट्रांसफाॅर्मर में तेल खत्म हो गया था जिसके कारण दिन में शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी.