बिहार के इस पुलिसवाले की ईमानदारी को लोग सेल्यूट कर रहे हैं, पढ़ें
जहानाबाद / पटना : बिहार के एक पुलिस वाले की ईमानदारी आज चर्चा का विषय बनी हुई है. जी हां, जहानाबाद में पुलिस अधीक्षक विधि शाखा के पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. हुआ यूं कि अचानक किसी निजी कंपनी की गलती की वजह से चंद्रशेखर सिंह के एकाउंट में एक […]
जहानाबाद / पटना : बिहार के एक पुलिस वाले की ईमानदारी आज चर्चा का विषय बनी हुई है. जी हां, जहानाबाद में पुलिस अधीक्षक विधि शाखा के पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. हुआ यूं कि अचानक किसी निजी कंपनी की गलती की वजह से चंद्रशेखर सिंह के एकाउंट में एक दो रूपये नहीं बल्कि तीन लाख से अधिक रूपये जमा हो गये. अपने अकाउंट में इतनी बड़ी राशि देखकर चंद्रेशेखर सिंह खुश होने की जगह परेशान हो गये और सीधा अपने बैंक शाखा में पहुंचकर बैंक प्रबंधक को यह जानकारी दी.
जब बैंक ने इसकी जांच की तो पता चला कि एक निजी फाइनेंस कंपनी की गलती से उनके एकाउंट में इतनी बड़ी राशि जमा हो गयी थी. बैंक के शाखा प्रबंधक ने चंद्रशेखर सिंह के कहने पर दोबारा उस निजी कंपनी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिये.जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारी चंद्रशेखर सिंह के ईमानदारी की प्रशंसा कर रहे हैं. इस वाकये के बाद इलाके में चंद्रशेखर सिंह की ईमानदारी की चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी चंद्रशेखर सिंह की ईमानदारी की चर्चा जोरों पर है.